Get App

Weather Updates: दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में बरसेंगे आग के गोले, आंधी-तूफान का कहर जारी

Weather Updates: देश के कई राज्य इन दिनों कुदरत की मार झेलने के लिए मजबूर हैं। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लोग आंधी और तूफान से परेशान हैं। बेमौसम बारिश से लोगों की फसलें चौपट हो गई हैं। इधर मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अप्रैल से दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी बढ़ेगी। लू का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2025 पर 9:32 AM
Weather Updates: दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में बरसेंगे आग के गोले, आंधी-तूफान का कहर जारी
Weather Updates: 15 से 18 अप्रैल के बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

देश में भीषण गर्मी के समय भी लोग बारिश का सामना कर रहे हैं। कई राज्यों में आंधी-तूफान से लोगों की हालत खराब है। देश में जैसे-जैसे गर्मी का दौर आगे बढ़ रहा है। उसके साथ ही मौसम के अलग-अलग नजारे में भी सामने आ रहे हैं। कुछ इलाकों में तो लू के थपेड़ों से लोगों ने बाहर निकलना बंद कर दिया है। फसल कटाई के इस सीजन में आंधी-बारिश होने से किसानों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। मौसम किसानों की मेहनत पर पानी फेर सकता है। इधर दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश के बाद एक फिर मौसम साफ होने लगा है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार (13 अप्रैल) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बता दें कि पिछले दो दिन से दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए और भी गंभीर चेतावनियां जारी की हैं। आईएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली- एनसीआर समेत यूपी, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी ने हालिया जानकारी में बताया कि उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 13 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं झारखंड में 15 अप्रैल को ओले गिरने की आशंका जताई है। IMD के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तूफानी हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें