Wolf Moon January 2026: नया साल खगोल प्रेमियों के लिए एक ऐसा तोहफा लेकर आ रहा है, जो उनके लिए बेहद खास है। ये तोहफा उन्हें 01 जनवरी को तो नहीं मिला है, 2 जनवरी को भी नहीं, लेकिन 3 जनवरी को जरूर मिलेगा। 3 जनवरी को, पूर्णिमा है और इसी दिन वुल्फ मून उगेगा जो सामान्य से काफी बड़ा और चमकीला होगा। खगोलविदों और चांद-तारों में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोगों को खूब पसंद आएगी। आमतौर पर आने वाली पूर्णिमा नहीं है, यह एक सुपरमून है। खास बात ये है कि यह आखिरी सुपरमून होगा, इसके बाद अगला सुपरमून नवंबर 2026 से पहले नहीं देख पाएंगे।
