Get App

बोइंग को मिला अब तक सबसे बड़ा जेट ऑर्डर, कतर एयरवेज खरीदेगा 160 विमान; ट्रंप की मौजूदगी में हुई डील

Boeing Qatar Airways Deal: बोइंग को कतर एयरवेज से 210 विमानों का 96 अरब डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा जेट ऑर्डर मिला है। ट्रंप की मौजूदगी में हुई इस डील से अमेरिका में लाखों नौकरियां बनेंगी। बोइंग के लिए यह नई शुरुआत मानी जा रही है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 14, 2025 पर 10:33 PM
बोइंग को मिला अब तक सबसे बड़ा जेट ऑर्डर, कतर एयरवेज खरीदेगा 160 विमान; ट्रंप की मौजूदगी में हुई डील
बोइंग के लिए यह समझौता ऐसे समय आया है जब कंपनी 2018 के बाद से लगातार घाटे में चल रही है।

Boeing Qatar Airways Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि कतर एयरवेज ने बोइंग से 160 विमानों का 'रिकॉर्ड' ऑर्डर दिया है, जिसकी कुल कीमत 200 अरब डॉलर से अधिक है। यह घोषणा उन्होंने कतर के अमीर के साथ दोहा में कई समझौतों पर हस्ताक्षर करते हुए की।

ट्रंप ने कहा, “यह 200 अरब डॉलर से भी अधिक का सौदा है, लेकिन केवल जेट्स की बात करें तो यह 160 विमानों का ऑर्डर है। यह शानदार है। यह बोइंग के इतिहास का सबसे बड़ा जेट ऑर्डर है। यह काफी बड़ी बात है।”

ट्रंप आज सुबह कतर पहुंचे, जहां देश के शासक अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने उनका स्वागत किया। यह ट्रंप की तीन देशों की मिडल ईस्ट यात्रा का दूसरा चरण है। इससे पहले सऊदी अरब में ट्रंप ने देश के प्रमुख सहयोगी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ कई आर्थिक और द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

10 लाख घरेलू नौकरियां होंगी पैदा 

बोइंग के CEO केली ओर्टबर्ग ने बुधवार को दोहा स्थित अमीरी दीवान में राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में कतर एयरवेज के साथ विमान सौदे पर हस्ताक्षर किए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें