Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी में 3 भारतीय छात्र भी घायल, आतंकी साजिद अकरम का क्या है भारत कनेक्शन?

Bondi Beach terror attack: मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर यहूदी लोगों पर हमला करने वाला 50 वर्षीय आतंकी साजिद अकरम ने भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा की थी। जबकि उसके 24 वर्षीय बेटे नवीद ने ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Bondi Beach terror attack: आतंकी हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए, जिनमें एक 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है

Bondi Beach terror attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मशहूर बॉन्डी बीच पर हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए 40 लोगों में तीन भारतीय छात्र भी शामिल हैं। 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' न्यूज पोर्टल के मुताबिक घायल तीन भारतीय छात्रों में से दो का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने रविवार के हमले में घायल हुए भारतीय छात्रों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। खबर में कहा गया कि गोलीबारी के दौरान भारतीय छात्र घायल हो गए। उनकी सटीक स्थिति की अभी तक औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि 24 वर्षीय नवीद अकरम और उसके 50 वर्षीय पिता साजिद अकरम ने यहूदी त्योहार 'हनुक्का' मना रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। उन्होंने बताया कि इस हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए, जिनमें एक 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि दो घायल पुलिस अधिकारियों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।

खबरों में न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन के हवाले से कहा गया है कि जैसे-जैसे नई जानकारी सामने आ रही है, जांच का दायरा बढ़ रहा है। इसमें कथित हमलावरों की अंतरराष्ट्रीय यात्रा और चरमपंथी सामग्री की बरामदगी शामिल है।


साजिद अकरम का क्या है भारत कनेक्शन?

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यहूदी लोगों पर हमला करने वाला 50 वर्षीय आतंकी साजिद अकरम ने भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा की थी। जबकि उसके 24 वर्षीय बेटे नवीद ने ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था। फिलीपींस के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने मंगलवार को यह कन्फर्म करते हुए कहा कि वे नवंबर में देश आए थे।

फिलीपींस के अधिकारियों ने BBC को बताया कि हमलावरों में से एक साजिद अकरम ने भारतीय पासपोर्ट पर उनके देश की यात्रा की थी। जबकि उनका बेटा नवीद ऑस्ट्रेलिया के पासपोर्ट पर फिलीपींस आया था। फिलीपींस के इमिग्रेशन ब्यूरो ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हमला करने वाले दो कथित बंदूकधारी एक नवंबर को फिलीपींस गए थे। जबकि 28 नवंबर को वहां से लौटे।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में आतंकी के पाकिस्तानी होने का दावा किया जा रहा था। CNN के मुताबिक फिलीपींस के अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि आतंकी साजिद अकरम अपने बेटे नवीद के साथ पिछले महीने 1 नवंबर को फिलीपींस गया था। इस दौरान साजिद ने भारतीय जबकि उसके बेटे ने ऑस्ट्रेलियन पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था। वो लोग एक महीने से हमले की तैयारी कर रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा है कि बीच पर हुआ हमला 'इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित' लगता है। ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध हमलावार पिता और बेटा थे। उनकी उम्र 50 और 24 साल थी। अधिकारियों ने साजिद अकरम के तौर पर पहचाने गए बुज़ुर्ग आदमी को पुलिस ने मौके पर ही गोली मार दी। जबकि उसके बेटे को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- PM Modi Jordan Visit: अम्मान में पीएम मोदी की शाही सवारी, खुद कार चलाकर जॉर्डन म्यूजियम लेकर गए क्राउन प्रिंस अल हुसैन

पुलिस को बीच के पास छोटे संदिग्ध के नाम पर रजिस्टर्ड एक गाड़ी भी मिली। न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर माल लैन्योन ने कन्फर्म किया कि कार में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस थे। लैन्योन ने कहा, "मैं यह भी कन्फर्म करता हूं कि उसमें दो घर पर बने ISIS के झंडे थे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।