किसी भी देश की जनता अपनी सरकार से यही चाहती है कि वो महंगाई पर काबू करे और जरूरत की चीजों के दाम कम करे और होना भी ऐसा ही चाहिए... लेकिन चीन ने किया इसका बिल्कुल उल्टा...बल्की सरकार एक ऐसा कानून लेकर आई, जो कहता है कि सस्ते दाम पर सामान बेचना महंगा पड़ सकता है...सवाल ये है कि आखिर चीन जैसा देश क्या अपनी जनता की भलाई नहीं चाहता? और उसने इस तरह का कदम आखिर क्यों उठाया, तो चलिए समझाते हैं आपको ये पूरा माजरा क्या है...दरअसल चीन में कंपनियों ने एक-दूसरे को पछाड़ने के चक्कर में प्राइस वॉर छेड़ रखी थी। कोई चाय पानी से भी सस्ती बेच रहा था, तो कोई बाइक के दामों में इलेक्ट्रिक कार बेच रहा था। मगर अब सरकार ने इस ‘सस्तेपन के महायुद्ध’ पर लगाम कस दी है।
