अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए नए रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर चीन ने जवाबी एक्शन का ऐलान कर दिया है। चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि देश 10 अप्रैल से अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा अमेरिका को धरती के दुर्लभ मीडियम और हैवी मैटेलिक एलिमेंट्स के एक्सपोर्ट पर 4 अप्रैल से नियंत्रण की भी घोषणा की गई है। इन एलिमेंट्स में समारियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम शामिल हैं। ये सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल और मिलिट्री इक्विपमेंट बनाने के लिए जरूरी एलिमेंट्स हैं।