Coco Island Dispute: म्यांमार ने भारत को आश्वासन दिया है कि बंगाल की खाड़ी में कोको द्वीप समूह पर कोई चीनी उपस्थिति नहीं है। लेकिन सैटेलाइट के माध्यम और सुरक्षा विशेषज्ञों की रिपोर्ट इस दावे पर सवाल खड़े कर रही हैं। इसको लेकर भारत ने जवाब मांगा था। इसके बाद म्यांमार की तरफ से नई दिल्ली को आश्वासन दिया गया है कि कोको द्वीप पर चीनी नागरिकों का कोई भी नामोनिशान नहीं है। लेकिन दूसरी तरफ म्यांमार भारत को कोको द्वीप का निरीक्षण करने करने की इजाजत नहीं दे रहा है।