Get App

Coco Island Dispute: क्या कोको द्वीप पर चीन बना रहा सेना का खुफिया बसेरा? भारत की चिंताओं पर म्यांमार ने दिया आश्वासन

Coco Island Dispute: राजनयिक और सैन्य माध्यमों से अनुरोध के बावजूद म्मांमार सेना ने अभी तक भारतीय नौसेना को कोको द्वीप का दौरा करने की अनुमति नहीं दी है। भारतीय नौसेना ने म्यांमार से कोको द्वीप समूह का दौरा करने की अनुमति मांगी है। लेकिन सत्तारूढ़ सेना की ओर से इस अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 3:13 PM
Coco Island Dispute: क्या कोको द्वीप पर चीन बना रहा सेना का खुफिया बसेरा?  भारत की चिंताओं पर म्यांमार ने दिया आश्वासन
Coco Island Dispute: म्यांमार की तरफ से भारत को आश्वासन दिया गया है कि कोको द्वीप पर चीनी नागरिकों का कोई भी नामोनिशान नहीं है

Coco Island Dispute: म्यांमार ने भारत को आश्वासन दिया है कि बंगाल की खाड़ी में कोको द्वीप समूह पर कोई चीनी उपस्थिति नहीं है। लेकिन सैटेलाइट के माध्यम और सुरक्षा विशेषज्ञों की रिपोर्ट इस दावे पर सवाल खड़े कर रही हैं। इसको लेकर भारत ने जवाब मांगा था। इसके बाद म्यांमार की तरफ से नई दिल्ली को आश्वासन दिया गया है कि कोको द्वीप पर चीनी नागरिकों का कोई भी नामोनिशान नहीं है। लेकिन दूसरी तरफ म्यांमार भारत को कोको द्वीप का निरीक्षण करने करने की इजाजत नहीं दे रहा है।

'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट में मामले से परिचित लोगों के हवाले से कहा गया है कि नई दिल्ली के इस अनुरोध पर अड़ा हुआ है कि उसकी नौसेना को म्यांमार की तरफ से द्वीप पर जाने की अनुमति दी जाए। यह भारत के लैंडफॉल द्वीप से 100 मील से भी कम दूरी पर है।

इस तरह की जानकारी सामने आई है कि चीन इस द्वीप पर खुफिया जानकारी एकत्रित करने वाले उपकरणों की तैनाती कर रहा है। इस तरह की जानकारी के बाद भारत सरकार की तरफ से म्यांमार से आपत्ति जताई गई है। चीन के इस कदम से ओडिशा के बालाशोर टेस्ट रेंज और विशाखापट्टनम की निगहबानी बढ़ जाएगी।

अखबार को पता चला है कि म्यांमार की सेना ने पिछले महीने भारत के दौरे पर आए रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह को बताया था कि कोको द्वीप समूह में एक भी चीनी नागरिक मौजूद नहीं है। यह कदम बीजिंग द्वारा बंगाल की खाड़ी में द्वीपों का इस्तेमाल एक निगरानी चौकी के रूप में करने पर भारत की चिंताओं को दूर करने के प्रयास के रूप में उठाया गया था। 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें