Get App

Donald Trump: ट्रंप ने एजुकेशन डिपार्टमेंट खत्म करने का दिया आदेश, लोन लेकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का क्या होगा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एजुकेशन डिपार्टमेंट खत्म करने का आदेश दिया है। सरकार ने कहा है कि अब एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की जिम्मेदारी राज्यों और लोकल कम्युनिटी की होगी। इस फैसले का मकसद सरकार के खर्च में कमी लाना है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई सरकारी विभागों को बंद करने का आदेश जारी हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 12:55 PM
Donald Trump: ट्रंप ने एजुकेशन डिपार्टमेंट खत्म करने का दिया आदेश, लोन लेकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का क्या होगा?
अमेरिकी सरकार के आदेश में एजुकेशन मिनिस्टर लिंडा मैकमाहोन को एजुकेशन डिपार्टमेंट बंद करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एजुकेशन डिपार्टमेंट खत्म करने का आदेश दिया है। इस आदेश में एजुकेशन मिनिस्टर लिंडा मैकमोहन को एजुकेशन डिपार्टमेंट को बंद करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। अब अमेरिका में एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस राज्यों और लोकल अथॉरिटीज के तहत आ जाएंगे। ट्रंप का यह आदेश सरकार के खर्च में कमी लाने के उपायों का हिस्सा है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई सरकारी विभागों को बंद कर दिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में सरकारी एंप्लॉयीज की नौकरी चली गई है।

कांग्रेस की मंजूरी के बगैर एजुकेशन डिपार्टमेंट बंद नहीं हो सकता

ट्रंप ने कहा कि हम जितना जल्द हो सके उतना एजुकेशन डिपार्टमेंट को बंद करने जा रहे हैं। इससे कोई भल नहीं हो रहा है। हम फिर से एजुकेशन के मामले में राज्यों के पास जा रहे हैं, जहां यह पहले था। एजुकेशन डिपार्टमेंट की शुरुआत 1979 में हुई थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे अमेरिकी संसद के आदेश के बगैर बंद नहीं किया जा सकता।

एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की फंडिंग पर असर पड़ेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें