अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एजुकेशन डिपार्टमेंट खत्म करने का आदेश दिया है। इस आदेश में एजुकेशन मिनिस्टर लिंडा मैकमोहन को एजुकेशन डिपार्टमेंट को बंद करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। अब अमेरिका में एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस राज्यों और लोकल अथॉरिटीज के तहत आ जाएंगे। ट्रंप का यह आदेश सरकार के खर्च में कमी लाने के उपायों का हिस्सा है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई सरकारी विभागों को बंद कर दिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में सरकारी एंप्लॉयीज की नौकरी चली गई है।