Earthquake: रविवार की रात आए एक शक्तिशाली भूकंप ने अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई है। स्थानीय अधिकारियों और दूर-दराज के इलाकों की रिपोर्ट के अनुसार, इस 6.0 तीव्रता के भूकंप से अब तक करीब 1100 लोगों की मौत हो चुकी है और 3500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान की सीमा से लगे कुनार प्रांत में हुआ है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आरटीए के हवाले से बताया कि यह भूकंप 31 अगस्त की रात 11:47 बजे अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आया था।