Get App

ट्रंप की रूस को चेतावनी, 50 दिनों के भीतर सीजफायर करें नहीं तो 100% टैरिफ का करना पड़ेगा सामना

Trump on Russia: ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'मैंने सोचा था कि पुतिन ऐसे व्यक्ति है जो अपनी बात पर कायम रहते है। वो दिन में अच्छे से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बमबारी करते है। हमें यह पसंद नहीं है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 10:46 PM
ट्रंप की रूस को चेतावनी, 50 दिनों के भीतर सीजफायर करें नहीं तो 100% टैरिफ का करना पड़ेगा सामना
ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका कीव को पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें भी भेजेगा

Trump on Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा हैं कि अगर मास्को और कीव 50 दिनों के भीतर युद्धविराम समझौते पर पहुंचने में विफल रहते है, तो अमेरिका रूस पर 100% टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने ये घोषणा डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे के साथ व्हाइट हाउस में एक प्रेस ब्रीफ में कीं। उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत सारी चीजों के लिए व्यापार का उपयोग करता हूं लेकिन यह युद्ध जैसे मामलों में सुलह कराने के लिए एक अच्छा विकल्प है'।

यूक्रेन को मिलेगी हथियारों की बड़ी खेप

इसी दौरान डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने वादा किया कि नाटो-अमेरिका समझौते के तहत यूक्रेन को 'बड़ी संख्या में' हथियार मिलेंगे। दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष कको लेकर ट्रंप ने बार-बार निराशा व्यक्त की है क्योंकि अब तक अमेरिकी-मध्यस्थता वाली वार्ता रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम पर बातचीत करने में विफल रही है। बीते दिन ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर 'बहुत निराश' होने की बात कही थी। उन्होंने उन पर एक बात कहने और कुछ और करने का आरोप लगाया।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मैंने सोचा था कि वह ऐसे व्यक्ति थे जो अपनी बात पर कायम रहते थे और वह इतनी खूबसूरती से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बमबारी करते हैं। हमें यह पसंद नहीं है। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका कीव को पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें भेजेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें