Elon Musk mocks Sam Altman: कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट का 'किस कैम' वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से छाया हुआ है। लोग मीम बनाकर खूब मजे ले रहे हैं। अब एलॉन मस्क ने भी इसमें एंट्री ले ली है। उन्होंने OpenAI के बॉस सैम ऑल्टमैन और Apple के पूर्व डिजाइनर जॉनी इव को उसी 'किस कैम' सीन में एडिट किए एक फोटो पर रिएक्शन दिया है। आपको बता दें कि सैम ऑल्टमैन और एलॉन मस्क एकदूसरे के साथ काम कर चुके हैं। फिर दोनों के बीच बात नहीं बनी और अलग हो गए। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा है ये मस्क ने जिसकी हो रही खूब चर्चा।