Get App

Elon Musk का दावा, 10-20 सालों में काम करने की जरूरत नहीं रह जाएगी, क्या इंडिया में वाकई में ऐसा होगा?

टेस्ला के सीईओ ने कहा कि 20 साल से कम समय में काम करना आपकी मर्जी पर निर्भर करेगा। काम करना ऑप्शनल होगा। यह एक तरह से हॉबी जैसा होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले भी हो सकता है। ऐसा 10 या 15 साल में भी हो सकता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 7:18 PM
Elon Musk का दावा, 10-20 सालों में काम करने की जरूरत नहीं रह जाएगी, क्या इंडिया में वाकई में ऐसा होगा?
मार्च 2025 में टेड क्रूज और बेन फर्ग्युसन के साथ इंटरव्यू में मस्क ने कहा था कि जल्द AI जल्द उस व्यक्ति से ज्यादा स्मार्ट होगा, जो सबसे स्मार्ट है।

टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने कहा है कि आने वाले सालों में इनसान के लिए नौकरी करना जरूरी नहीं होगा। आपको सुनकर यह अजीब लग सकता है। लेकिन, मस्क का मानना है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की दुनिया में चीजें इतनी तेज रफ्तार से बदलने जा रही हैं कि अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए इनसान के लिए काम करना जरूरी नहीं रह जाएगा।

इनसान सिर्फ शौक के लिए काम करेगा

Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट में मस्क ने कहा, "मेरा मानना है कि 20 साल से कम समय में काम करना आपकी मर्जी पर निर्भर करेगा। काम करना ऑप्शनल होगा। यह एक तरह से हॉबी जैसा होगा।" उन्होंने कहा कि ऐसा पहले भी हो सकता है। ऐसा 10 या 15 साल में भी हो सकता है।

एआई-रोबोटिक्स हर जरूरत पूरी करेंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें