Get App

VIDEO: 'दो घंटे तक मदद मांगता रहा पूरा परिवार...' पाकिस्तान में पिकनिक मना रहे 9 लोगों की गई जान

Pakistan Flood Video : स्वात नदी हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया गया है, जिसमें कुछ लोग चट्टानों पर फंसे दिखाई दे रहे हैं। वे तेज़ बहाव वाली लहरों के बीच खड़े होकर संघर्ष करते नजर आते हैं, और अपना संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 6:30 PM
VIDEO: 'दो घंटे तक मदद मांगता रहा पूरा परिवार...' पाकिस्तान में पिकनिक मना रहे 9 लोगों की गई जान
पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़ ने एक परिवार की पिकनिक को एक बड़े हादसे में बदल दिया।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को स्वात नदी में अचानक आई बाढ़ ने एक परिवार की पिकनिक को एक बड़े हादसे में बदल दिया। 18 सदस्यीय इस परिवार के 9 लोग पानी में बह गए और उनकी मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

रॉयटर्स के अनुसार, जब बाढ़ आई, तब परिवार नदी किनारे नाश्ता कर रहा था और पानी में खड़े होकर फोटो खींच रहा था। जिला प्रशासन अधिकारी शहजाद महबूब ने बताया, "वे सेल्फी लेने गए थे। उस वक्त पानी कम था, लेकिन अचानक तेज बहाव आ गया और बच्चे बहने लगे। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ऐसा लग रहा था जैसे कोई बांध टूट गया हो।" परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया कि किसी को अंदाजा नहीं था कि पानी का स्तर इतनी तेजी से बढ़ जाएगा और वह भी इतनी खतरनाक रफ्तार से।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें