Harpreet Singh Arrested In US: बब्बर खालसा से जुड़े फरार गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर से आतंकी बने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी है। पासिया पंजाब में कम से कम 14 आतंकी हमलों का आरोपी है। उसको शुक्रवार को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और अमेरिकी एनफोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशन (ERO) ने पंजाब में 14 आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है।