Get App

India-Pakistan Tensions: UNSC की बंद कमरे में नहीं निकला कोई नतीजा, पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग

India-Pakistan Tensions: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाने और भारत के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए UNSC के मंच का दुरुपयोग किया। पहलगाम आतंकी हमले से ध्यान हटाने की कोशिश करते हुए पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को उठाया। पाक ने भारत पर सैन्य जमावड़ा लगाने और भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 06, 2025 पर 9:18 AM
India-Pakistan Tensions: UNSC की बंद कमरे में नहीं निकला कोई नतीजा, पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग
India-Pakistan Tensions: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में विचार-विमर्श किया

India-Pakistan Tensions: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र में बंद कमरे में चर्चा हुई। यह चर्चा महासचिव एंतोनियो गुतारेस द्वारा परमाणु हथियार संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव के पिछले कई वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने पर चिंता जताए जाने के कुछ घंटों शुरू हुई। वर्तमान में 15 देशों वाली सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य पाकिस्तान ने स्थिति पर बंद कमरे में बैठक का अनुरोध किया था। हालांकि, बैठक बिना किसी बयान या आधिकारिक प्रतिक्रिया के समाप्त हो गई। पाकिस्तान ने झूठ फैलाने के लिए ग्लोबल मंच का दुरुपयोग किया।

UNSC की बंद कमरे की बैठक में पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों का रोना रोया। साथ ही कश्मीर का राग भी अलापा। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाने और भारत के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मंच का दुरुपयोग किया। पहलगाम आतंकी हमले से ध्यान हटाने की कोशिश करते हुए पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को उठाया। पाक ने भारत पर सैन्य जमावड़ा लगाने और भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता को खारिज करते हुए भारत पर अपने राजनीतिक और रणनीतिक हितों की पूर्ति करने का आरोप लगाया। इफ्तिखार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले को आक्रामकता का कार्य करार दिया। भारत पर जानबूझकर सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने में इस्लामाबाद की भूमिका से वैश्विक ध्यान हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने की पहलगाम हमले की निंदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें