Get App

'फिलिस्तीनी लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराएं': भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता

Israel-Gaza Airstrike News Updates: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए। साथ ही बयान में कहा गया है कि हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी अपील करते हैं। गाजा में इजराइली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है। घातक बमबारी में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 7:02 PM
'फिलिस्तीनी लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराएं': भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता
Israel-Gaza Airstrike News Updates: इजराइल की बमबारी में गाजा में 400 से अधिक लोग मारे गए

Israel-Gaza Airstrike News Updates: भारत ने बुधवार (19 मार्च) को कहा कि वह गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित है। भारत ने संघर्ष प्रभावित फिलिस्तीन क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की अपील की। भारत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजराइल ने मंगलवार से गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं। इससे जनवरी में हमास के साथ हुए युद्धविराम पर अनिश्चितता पैदा हो गई है।

हमास द्वारा संचालित फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल की बमबारी में 400 से अधिक लोग मारे गए। पीटीआई के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए।" बयान में कहा गया, "हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने की भी अपील करते हैं।"

गाजा में इजराइल ने मचाई तबाही

गाजा में इजराइली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है। घातक बमबारी में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इजराइली रक्षा बलों (IDF) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि गाजा पट्टी में आतंकवादी ठिकानों पर उनके हमले जारी है। इजराइल की इस मिलिट्री कार्रवाई से युद्धविराम समझौते के पूरी तरह टूटने का खतरा पैदा हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें