Get App

Ashley Tellis: चीन के लिए जासूसी के आरोप में भारतीय मूल के एशले टेलिस गिरफ्तार, FBI का दावा 'टॉप-सीक्रेट' दस्तावेज की कर रहे थे हेरफेर

Ashley Tellis Arrested: एशले टेलिस भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं और वह कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में एक वरिष्ठ फेलो हैं। अगर टेलिस दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें अधिकतम 10 साल की कैद और $250,000 तक का जुर्माना हो सकता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 9:29 AM
Ashley Tellis: चीन के लिए जासूसी के आरोप में भारतीय मूल के एशले टेलिस गिरफ्तार, FBI का दावा 'टॉप-सीक्रेट' दस्तावेज की कर रहे थे हेरफेर
लिस वर्जीनिया के एक रेस्टोरेंट में चीनी सरकारी अधिकारियों से कई बार मिले भी थे

Ashley Tellis: अमेरिका-भारत कूटनीतिक संबंधों के एक्सपर्ट भारतीय मूल के एशले टेलिस पर अमेरिका में बड़ा आरोप लगा है। उनपर गैर-कानूनी ढंग से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सीक्रेट जानकारी अपने पास रखने का और उसे कथित तौर पर चीनी अधिकारियों को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 64 वर्षीय टेलिस की गिरफ्तारी से वाशिंगटन में हड़कंप मच गया है।

टेलिस पर लगे गंभीर आरोप

वर्जीनिया के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी लिंडसे हैलिगन ने टेलिस की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन पर 18 U.S.C. § 793(e) के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। एक आपराधिक हलफनामे के अनुसार, दो दशकों से अधिक समय तक अमेरिकी सरकार में काम कर चुके टेलिस के घर से एक हजार से अधिक पन्नों के टॉप-सीक्रेट या सीक्रेट दस्तावेज बरामद किए गए हैं। हलफनामे में कहा गया है कि 25 सितंबर को टेलिस स्टेट डिपार्टमेंट के एक बिल्डिंग में घुसे और उन्हें अमेरिकी वायु सेना की तकनीकों से संबंधित एक सीक्रेट दस्तावेज का प्रिंट लेते हुए देखा गया था।

अगर टेलिस दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें अधिकतम 10 साल की कैद और $250,000 तक का जुर्माना हो सकता है। हैलिगन ने जोर देकर कहा कि ये आरोप 'हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम पैदा करते हैं' और न्याय सुनिश्चित करने के लिए कानून का पालन किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें