Get App

Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या

स्थानीय पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। यह दिल दहला देने वाली घटना उस समय हुई जब दो कारों के बीच गोलीबारी हुई और उसी दौरान छात्रा को गोली लग गई। पुलिस हर एंगल से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 1:42 PM
Indian student Death: कनाडा  के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या
कनाडा के बस स्टॉप पर हुई हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

कनाडा के हैमिल्टन शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका का नाम हरसिमरत रंधावा है, जो हैमिल्टन के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। ये दर्दनाक घटना तब घटी, जब हरसिमरत एक बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी। पुलिस के अनुसार, एक कार सवार व्यक्ति ने उसे नजदीक से गोली मारी। ये घटना शाम के समय अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास हुई। हरसिमरत को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये हत्या न केवल एक युवा छात्रा की जिंदगी का अंत थी, बल्कि इसके कारण भारतीय समुदाय और पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

सीने में लगी गोली

पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 7:30 बजे की है, जब उन्हें हैमिल्टन के अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस जब वहां पहुंची, तो हरसिमरत को सीने में गोली लगने के घाव के साथ पाया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुख की बात ये है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें