कनाडा के हैमिल्टन शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका का नाम हरसिमरत रंधावा है, जो हैमिल्टन के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। ये दर्दनाक घटना तब घटी, जब हरसिमरत एक बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी। पुलिस के अनुसार, एक कार सवार व्यक्ति ने उसे नजदीक से गोली मारी। ये घटना शाम के समय अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास हुई। हरसिमरत को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।