भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर कड़ी और खरी-खरी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिर से iPhone मेकर एपल पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में ही होनी चाहिए, भारत या किसी अन्य देश में नहीं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही एपल के सीईओ टिम कुक को सीधे तौर पर यह अपेक्षा बता दी थी और चेतावनी दी थी कि अगर एपल इसका पालन करने में नाकाम रहती है तो कंपनी पर कम से कम 25% टैरिफ लगाया जाना चाहिए।
ट्रंप ने इस बारे में ट्रुथ सोशल पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा, "मैंने बहुत पहले ही एपल के टिम कुक को बता दिया था कि मैं उम्मीद करता हूं कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके iPhone की मैन्युफैक्चरिंग संयुक्त राज्य अमेरिका में ही की जाएगी, न कि भारत में या कहीं और। अगर ऐसा नहीं है, तो एपल को अमेरिका को कम से कम 25% टैरिफ का भुगतान करना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!"
ट्रंप नहीं चाहते अमेरिका में बिकें मेड इन इंडिया iPhone
इससे पहले ट्रंप ने हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में व्यापार गोलमेज सम्मेलन में टिम कुक से अमेरिका में बेचे जाने के लिए भारत में iPhone का उत्पादन बंद करने और इसके बजाय अमेरिका में iPhone बनाने को कहा था। अभी एपल अमेरिका में स्मार्टफोन का उत्पादन नहीं करती है। इसके अधिकांश iPhone चीन में बनाए जाते हैं। भारत में सालाना लगभग 4 करोड़ यूनिट्स का उत्पादन होता है, जो एपल के सालाना उत्पादन का लगभग 15 प्रतिशत है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था, 'मैं नहीं चाहता कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग करें। यदि आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं तो आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं।' ट्रंप ने सुझाव दिया कि एपल भारतीय बाजार के लिए भारत में अपने प्रोडक्ट्स बना सकती है। लेकिन अमेरिका में बेचे जा रहे ‘मेड इन इंडिया’ iPhone को रोकना होगा।
इसके बावजूद ऐसी खबर है कि Apple इस साल भारत में अपनी आगामी iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल्स का उत्पादन काफी ज्यादा बढ़ा रही है। हाल ही में मनीकंट्रोल को सोर्सेज से पता चला था कि आगामी iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल्स का स्केल-अप इस साल होगा क्योंकि Apple की योजना अमेरिका में iPhone की ज्यादातर मांग भारत से पूरी करने की है। iPhone Pro मॉडल्स की मांग अमेरिका में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, भारत में प्रो मॉडल्स की मांग बढ़ रही है।