Iran News: ईरान ने इजरायल के लिए जासूसी के आरोप में बुधवार (25 जून) को तीन और कैदियों को फांसी दे दी। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी 'इरना' ने बताया कि कैदियों को ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत की उर्मिया जेल में फांसी दी गई। पश्चिम अजरबैजान ईरान का सबसे उत्तर पश्चिमी प्रांत है। 'इरना' ने खबर में ईरान की न्यायपालिका का हवाला देते हुए कहा कि इन व्यक्तियों पर देश में हथियार लाने का आरोप था। एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने बुधवार तड़के तीनों को फांसी की सजा दी। खबर है कि कुल 700 लोगों को गिरफ्तार किया है।