Get App

Iran News: सीजफायर के बाद ईरान ने 3 और कैदियों को दी फांसी, इजरायल के लिए जासूसी के आरोप

Iran News: इजरायल के साथ सहयोग करने के आरोप में ईरान में पिछले 12 दिनों में 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने बुधवार (25 जून) को इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन लोगों को फांसी पर चढ़ा दी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 2:09 PM
Iran News: सीजफायर के बाद ईरान ने 3 और कैदियों को दी फांसी, इजरायल के लिए जासूसी के आरोप
Iran News: ईरान ने तीन और कैदियों को इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में मृत्युदंड दिया है

Iran News: ईरान ने इजरायल के लिए जासूसी के आरोप में बुधवार (25 जून) को तीन और कैदियों को फांसी दे दी। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी 'इरना' ने बताया कि कैदियों को ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत की उर्मिया जेल में फांसी दी गई। पश्चिम अजरबैजान ईरान का सबसे उत्तर पश्चिमी प्रांत है। 'इरना' ने खबर में ईरान की न्यायपालिका का हवाला देते हुए कहा कि इन व्यक्तियों पर देश में हथियार लाने का आरोप था। एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने बुधवार तड़के तीनों को फांसी की सजा दी। खबर है कि कुल 700 लोगों को गिरफ्तार किया है।

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने इजरायल के साथ युद्ध के दौरान कई लोगों को फांसी की सजा दी है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने आशंका जताई है कि इजरायल के साथ संघर्ष समाप्त होने के बाद कई और लोगों को फांसी पर लटकाया जा सकता है।

फांसी पर लटकाए गए तीनों व्यक्तियों की पहचान ईरान ने आजाद शोजाई, इद्रिस आली और इराकी नागरिक रसूल अहमद रसूल के रूप में की है। बुधवार को दी गई फांसी के साथ ही 16 जून से युद्ध के दौरान जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाने वालों की कुल संख्या छह हो गई है।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर इजरायल के साथ सीजफायर लागू होने के बाद ईरान के लोग अब धीरे धीरे सामान्य जीवन में लौटने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच आखिरकार सीजफायर हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर कराने का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें