Iran protests: ईरान में बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी को लेकर प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच झड़प में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। यह विरोध प्रदर्शन रविवार को राजधानी तेहरान में शुरू हुआ। उस वक्त दुकानदार महंगाई और आर्थिक मंदी को लेकर हड़ताल पर चले गए। तब से विरोध प्रदर्शन ईरान के दूसरे हिस्सों में भी फैल गया है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि लोरडेगन में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच ताजा झड़पों में दो नागरिक मारे गए।
