Get App

Israel-Iran War: ईरान-इजरायल युद्ध को हमास ने और भड़काया, गाजा में 3 बंधकों के शव बरामद

Israel Attacks Iran News: इजरायल के साथ जारी युद्ध में अमेरिका ने ईरान पर आधकारिक तौर पर हमला कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (22 जून) को कहा कि अमेरिका ने तीन ईरानी न्यूक्लियर साइट फोर्डो, नतांज और इस्फाहान पर बहुत सफलतापूर्वक हमला किया है। इस हमले के ठीक बाद इजरायली बंधकों के शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 3:14 PM
Israel-Iran War: ईरान-इजरायल युद्ध को हमास ने और भड़काया, गाजा में 3 बंधकों के शव बरामद
Israel-Iran War News: अमेरिकी हवाई हमले के बाद ईरान-इजरायल में तनाव और बढ़ गया है

America Strikes In Iran News: इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध में आतंकी संगठन हमास ने आग में घी डालने की शर्मनाक काम किया है। इजरायली सेना ने कहा है कि उसने गाजा में बंधक बनाए गए तीन लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के ठीक बाद इजरायली सेना ने रविवार को गाजा में बंधक बनाए गए तीन लोगों के शव बरामद किए हैं। इजरायली सेना के अनुसार मारे गए बंधकों की पहचान योनातन समेरानो (21) ओफ्रा केडर (70) और शे लेविंसन (19) के रूप में हुई है।

योनातन समेरानो के पिता कोबी समेरानो ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि उनके बेटे की सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के दौरान मौत हो गई थी। उसके बाद उसके शव को गाजा ले जाया गया था। बता दें कि अमेरिका ने आखिरकार ईरान पर आधकारिक तौर पर हमला कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (22 जून) को कहा कि अमेरिका ने तीन ईरानी न्यूक्लियर साइट फोर्डो, नतांज और इस्फाहान पर बहुत सफलतापूर्वक हमला किया है। ट्रंप ने कहा है कि अब ईरान को शांति के रास्ते पर आना चाहिए, नहीं तो और बड़े हमले होंगे।

इस बीच, इजरायल ने कहा है कि उसने ईरान के देजफुल एयरपोर्ट पर दो लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया। F-5 लड़ाकू विमान ईरान के पुराने लड़ाकू विमानों के बेड़े का हिस्सा हैं। इजरायल ने एक फुटेज जारी की है जिसमें एक विमान नष्ट होते हुए देखा गया है।

इजरायल ने पहले भी युद्ध में ईरानी सेना के F-14 टॉमकैट्स को निशाना बनाया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये विमान उड़ान भरने लायक थे या नहीं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में कई विमानों को पुर्जों की कमी के कारण इस्तेमाल नहीं किया जा रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें