America Strikes In Iran News: इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध में आतंकी संगठन हमास ने आग में घी डालने की शर्मनाक काम किया है। इजरायली सेना ने कहा है कि उसने गाजा में बंधक बनाए गए तीन लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के ठीक बाद इजरायली सेना ने रविवार को गाजा में बंधक बनाए गए तीन लोगों के शव बरामद किए हैं। इजरायली सेना के अनुसार मारे गए बंधकों की पहचान योनातन समेरानो (21) ओफ्रा केडर (70) और शे लेविंसन (19) के रूप में हुई है।
