Get App

Legionnaires Disease: 2 की मौत, 58 संक्रमित! न्यूयॉर्क में फैल रही एक अनोखी जानलेवा लीजियोनेयर्स बीमारी, जानें लक्ष्ण और बचाव

न्यूयॉर्क सिटी स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में रहने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे अगर फ्लू जैसे लक्षण महसूस कर रहे हैं, खासकर बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। एक्टिंग हेल्थ कमिश्नर डॉ. मिशेल मोर्स ने कहा, “अगर लेजियोनेयर्स बीमारी का जल्दी पता चल जाए, तो इसका इलाज संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 8:20 PM
Legionnaires Disease: 2 की मौत, 58 संक्रमित! न्यूयॉर्क में फैल रही एक अनोखी जानलेवा लीजियोनेयर्स बीमारी, जानें लक्ष्ण और बचाव
Legionnaires Disease: 2 की मौत, 58 संक्रमित! न्यूयॉर्क में फैल रही एक अनोखी जानलेवा लीजियोनेयर्स बीमारी (PHOTO-AI)

न्यूयॉर्क शहर के हार्लेम इलाके में लेजियोनेयर्स बीमारी के मामले तेजी से बढ़ने से दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 58 लोग इसकी चपेट आ गए हैं, शहर के स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। पिछले हफ्ते इस बीमारी के 22 मामले और एक मौत की खबर आई थी, जो कुछ ही दिनों में दोगुने से ज्यादा हो गए। न्यूयॉर्क सिटी स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में रहने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे अगर फ्लू जैसे लक्षण महसूस कर रहे हैं, खासकर बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

एक्टिंग हेल्थ कमिश्नर डॉ. मिशेल मोर्स ने कहा, “अगर लेजियोनेयर्स बीमारी का जल्दी पता चल जाए, तो इसका इलाज संभव है। 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग, धूम्रपान करने वाले और फेफड़ों की पुरानी बीमारी वाले लोग खासतौर पर सावधान रहें।”

लेजियोनेयर्स बीमारी क्या है?

लेजियोनेयर्स बीमारी निमोनिया का एक गंभीर रूप है, जो लेजियोनेला नाम के बैक्टीरिया की वजह से होता है। इसके लक्षण फ्लू या Covid-19 जैसे होते हैं, जैसे रोजाना खांसी आना, बुखार, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ। अगर समय पर इलाज न हो तो यह बीमारी जानलेवा हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी इम्यूनिटी कमजोर हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें