Get App

Nestlé CEO Laurent Freixe: ऑफिस में अफेयर की वजह से नेस्ले ने CEO लॉरेंट फ्रेक्स को किया बर्खास्त, फिलिप नवरातिल को दी बड़ी जिम्मेदारी

Laurent Freixe: पिछले कुछ दिनों में ये ऐसा दूसरा मामला है जब किसी CEO को ऑफिस के अफेयर की वजह से जॉब से हाथ धोना पड़ा हो। लॉरेंट फ्रेक्स से पहले एस्‍ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन को भी ऐसे ही मामले में इस्तीफा देना पड़ा था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 9:24 AM
Nestlé CEO Laurent Freixe: ऑफिस में अफेयर की वजह से नेस्ले ने CEO लॉरेंट फ्रेक्स को किया बर्खास्त, फिलिप नवरातिल को दी बड़ी जिम्मेदारी
यह मामला तब सामने आया जब कंपनी के 'स्पीक अप' नाम के एक इंटरनल सिस्टम के जरिए इसकी शिकायत की गई

Nestle: दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी, नेस्ले में एक बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी ने अपने सीईओ लॉरेंट फ्रेक्स की छुट्टी कर दी है। इसके पीछे की वजह ऑफिस में एक कर्मचारी के साथ उनका अफेयर बताया जा रहा है, जो कंपनी के नियमों के खिलाफ था। नेस्ले ने अब उनकी जगह फिलिप नवरातिल को नया सीईओ बनाया है, जो अभी तक नेस्प्रेस्सो कॉफी ब्रांड के बॉस थे। बता दें पिछले कुछ दिनों में ये ऐसा दूसरा मामला है जब किसी CEO को ऑफिस के अफेयर की वजह से जॉब से हाथ धोना पड़ा हो। लॉरेंट फ्रेक्स से पहले एस्‍ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन को ऐसे मामले में इस्तीफा देना पड़ा था।

क्यों लिया गया यह फैसला?

सोमवार को जारी एक बयान में नेस्ले ने कहा कि जांच से पता चला है कि लॉरेंट फ्रेक्स का अपने से नीचे के पद पर काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ संबंध था, जो कंपनी के 'कोड ऑफ कंडक्ट' का उल्लंघन है। नेस्ले के चेयरमैन पॉल बल्के ने कहा, 'यह एक जरूरी फैसला था। नेस्ले के मूल्य और गवर्नेंस हमारी कंपनी की मजबूत नींव हैं।' उन्होंने फ्रेक्स को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद भी दिया।

यह मामला तब सामने आया जब कंपनी के 'स्पीक अप' नाम के एक इंटरनल सिस्टम के जरिए इसकी शिकायत की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद फ्रेक्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। खास बात यह है कि उन्हें कोई 'एग्जिट पैकेज' भी नहीं दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें