Nestle: दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी, नेस्ले में एक बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी ने अपने सीईओ लॉरेंट फ्रेक्स की छुट्टी कर दी है। इसके पीछे की वजह ऑफिस में एक कर्मचारी के साथ उनका अफेयर बताया जा रहा है, जो कंपनी के नियमों के खिलाफ था। नेस्ले ने अब उनकी जगह फिलिप नवरातिल को नया सीईओ बनाया है, जो अभी तक नेस्प्रेस्सो कॉफी ब्रांड के बॉस थे। बता दें पिछले कुछ दिनों में ये ऐसा दूसरा मामला है जब किसी CEO को ऑफिस के अफेयर की वजह से जॉब से हाथ धोना पड़ा हो। लॉरेंट फ्रेक्स से पहले एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन को ऐसे मामले में इस्तीफा देना पड़ा था।