एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग ने एक दिलचस्प बात बताई है। उन्होंने बताया कि आज वह 20 साल के होते तो वह सॉफ्टेवयर में करियर नहीं बनाते। दरअसल बीजिंग की यात्रा के दौरान 16 जुलाई को उनसे यह मजेदार सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया था कि अगर वह 2025 में 20 साल के ग्रेजुएट होते तो वह फील्ड की पढ़ाई करते। इस सवाल के उनके जवाब ने लोगों को हैरान कर दिया। लोगों को उम्मीद थी कि वह सॉफ्टेवयर, आईटी या एआई का चुनाव आगे की पढ़ाई के लिए करते।