Get App

4 दिन की लड़ाई में पिटा भी और लुटा भी पाकिस्तान! भारत ने मिट्टी में मिला दिए करोड़ों रुपए के लड़ाकू जेट, क्रूज मिसाइल और UAV

भारतीय वायुसेना के पास उपलब्ध आंकड़ों के तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान वायुसेना के छह लड़ाकू विमानों को हवा में ही मार गिराया गया। हैंगर में लड़ाकू विमानों की मौजूदगी के बारे में भी जानकारी है, लेकिन क्योंकि पाकिस्तानी वहां से मलबा भी नहीं हटा रहे हैं, इसलिए "हम जमीन पर लड़ाकू विमानों के नुकसान की गणना नहीं कर रहे हैं

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 1:13 PM
4 दिन की लड़ाई में पिटा भी और लुटा भी पाकिस्तान! भारत ने मिट्टी में मिला दिए करोड़ों रुपए के लड़ाकू जेट, क्रूज मिसाइल और UAV
Operation Sindoor: भारत ने मिट्टी में मिला दिए करोड़ों रुपए के लड़ाकू जेट, क्रूज मिसाइल और UAV (IMAGE-AI)

पड़ोसी देश के साथ चार दिनों के संघर्ष के दौरान भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के 6 फाइटर जेट, दो हाई वैल्यू एयरक्राफ्ट, 10 से ज्यादा UCAV, एक C-130 ट्रांसपोर्टेशन विमान और कई क्रूज मिसाइलों नष्ट कर दिया। यह खुलासा ऐसे समय हुआ, जब कुछ घंटों पहले ही पाकिस्तान के एक गोपनीय डोजियर में ये बात सामने आई कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पड़ोसी देश में आठ और लोकेशन को निशाना बनाया गया था।

न्यूज एजेंसी ANI ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन में शामिल सूत्रों के हवाले से बताया, 'ऑपरेसन सिंदूर' के बाद भारतीय वायु सेना पाकिस्तानी वायु सेना के हुए नुकसान का विश्लेषण कर रही थी, इसी बीच पाकिस्तानी जेट और दूसरे विमानों के विनाश के बारे में खुलासा किया गया।

पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमान हवा में ही ढेर!

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारतीय वायुसेना के पास उपलब्ध आंकड़ों के तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) वायुसेना के छह लड़ाकू विमानों को हवा में ही मार गिराया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें