पड़ोसी देश के साथ चार दिनों के संघर्ष के दौरान भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के 6 फाइटर जेट, दो हाई वैल्यू एयरक्राफ्ट, 10 से ज्यादा UCAV, एक C-130 ट्रांसपोर्टेशन विमान और कई क्रूज मिसाइलों नष्ट कर दिया। यह खुलासा ऐसे समय हुआ, जब कुछ घंटों पहले ही पाकिस्तान के एक गोपनीय डोजियर में ये बात सामने आई कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पड़ोसी देश में आठ और लोकेशन को निशाना बनाया गया था।