Balochistan Blast News: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके बलूचिस्तान में एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी AP को एक अधिकारी ने बुधवार (21 मई) को बताया कि पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम विस्फोट में 4 बच्चों की मौत और 38 घायल हो गए हैं। यह विस्फोट खुजदार जिले के जीरो प्वाइंट के पास हुआ, जब बस वहां से गुजर रही थी। फिलहाल, किसी भी समूह ने तुरंत हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।