पाकिस्तान को इंडिया के खिलाप युद्ध की कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी? दोनों देशों के बीच हमलों और जवाबी हमलों के बाद पूर्ण युद्ध शुरू होने के आसार बढ़ रहे हैं। उधर, पाकिस्तान की इकोनॉमी पहले से संकट में है। वर्ल्ड बैंक के अनुमान की मानें तो 2023-2024 में पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 2.5 फीसदी रही। आईएमएफ का मानना है कि 2024-2025 में ग्रोथ 2.6 फीसदी रह सकती है। पाकिस्तान में 2023 में इनफ्लेशन 38 फीसदी पर पहुंच गया था, जो घटकर 6 फीसदी पर आ गया है। इसके बावजूद लोगों को अब भी कई चीजों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।