Pakistan FC Headquarters Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय पर हुए हमले में बलूच लिबरेशन फ्रंट (BLF) ने एक महिला फिदायीन का इस्तेमाल किया है। यह पहला मौका है जब किसी महिला को आत्मघाती हमलावर के तौर पर इस्तेमाल किया गया। रविवार शाम को चगाई, बलूचिस्तान में हुई इस घटना में छह पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि यह परिसर एक चीनी तांबे और सोने के खनन परियोजना केंद्र के पास स्थित है।
