Get App

BLF ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला 'फिदायीन' को बनाया हथियार, FC मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 6 सैनिकों की मौत

Baloch Liberation Front: BLF के प्रवक्ता गुहरम बलोच ने टेलीग्राम पर जारी एक बयान में कहा कि यह ऑपरेशन उनकी 'आत्म-बलिदान' इकाई सद्दो ऑपरेशनल बटालियन (SOB) में से जरीना रफीक द्वारा किया गया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:02 PM
BLF ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला 'फिदायीन' को बनाया हथियार, FC मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 6 सैनिकों की मौत
महिला फिदायीन की पहचान जरीना रफीक उर्फ ​​ट्रांग महू के रूप में हुई है

Pakistan FC Headquarters Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय पर हुए हमले में बलूच लिबरेशन फ्रंट (BLF) ने एक महिला फिदायीन का इस्तेमाल किया है। यह पहला मौका है जब किसी महिला को आत्मघाती हमलावर के तौर पर इस्तेमाल किया गया। रविवार शाम को चगाई, बलूचिस्तान में हुई इस घटना में छह पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि यह परिसर एक चीनी तांबे और सोने के खनन परियोजना केंद्र के पास स्थित है।

जरीना रफीक बनी पहली महिला फिदायीन

महिला फिदायीन की पहचान जरीना रफीक उर्फ ​​ट्रांग महू के रूप में हुई है। BLF के प्रवक्ता गुहरम बलोच ने टेलीग्राम पर जारी एक बयान में कहा कि यह ऑपरेशन उनकी 'आत्म-बलिदान' इकाई सद्दो ऑपरेशनल बटालियन (SOB) द्वारा किया गया था, जिसका नाम उनके मारे गए कमांडर वाजा सडो उर्फ ​​​​सदाथ मर्री के नाम पर रखा गया है।

BLF ने महू की एक तस्वीर जारी की और कहा कि उन्होंने अन्य BLF लड़ाकों के लिए रास्ता साफ करने के लिए खुद को सुरक्षा अवरोधक पर उड़ा दिया। यह पहली बार है जब BLF ने आत्मघाती हमलावर का इस्तेमाल किया है। यह रणनीति अब तक बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के मजीद ब्रिगेड द्वारा उपयोग की जाती थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें