ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए भारतीय हमलों को रोक पाने में नाकामयाब रहा पाकिस्तान डींगें हांकने में उस्ताद है। एक तरफ जहां भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर 11 एयरबेस तबाह कर दिए वहीं पाकिस्तान इन हमलों को रोन पाने में नाकामयाब रहने के बावजूद अपनी पीठ थपथपाता रहा, जश्न मनाता रहा। पाकिस्तान लगातार भारत को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कर रहा है लेकिन सच ये है कि डिफेंस मेन्यूफैक्चरिंग और डिजाइन के सेक्टर वह अभी नौसिखिए वाली स्थिति में भी पहुंचा है।