Get App

डींगें हांकने में उस्ताद पाकिस्तान आजतक नहीं बना पाया एक भी स्वदेशी हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट तो दूर की बात...

सवाल यह है कि अपनी वायुसेना पर गर्व करने वाला पाकिस्तान क्या आजतक एक हेलिकॉप्टर भी बना सका है? इसका जवाब 'ना' है। पाकिस्तान सेना के पास लगभग 400 हेलिकॉप्टरों का बेड़ा है, जिसमें Bell AH-1F Cobra, Mil Mi-17, Puma, Alouette-III, और हाल ही में Z-10ME (चीन से) जैसे हेलिकॉप्टर शामिल हैं

Arun Tiwariअपडेटेड May 20, 2025 पर 9:15 PM
डींगें हांकने में उस्ताद पाकिस्तान आजतक नहीं बना पाया एक भी स्वदेशी हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट तो दूर की बात...
सवाल यह है कि अपनी वायुसेना पर गर्व करने वाला पाकिस्तान क्या आजतक एक हेलिकॉप्टर भी बना सका है? इसका जवाब 'ना' है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए भारतीय हमलों को रोक पाने में नाकामयाब रहा पाकिस्तान डींगें हांकने में उस्ताद है। एक तरफ जहां भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर 11 एयरबेस तबाह कर दिए वहीं पाकिस्तान इन हमलों को रोन पाने में नाकामयाब रहने के बावजूद अपनी पीठ थपथपाता रहा, जश्न मनाता रहा। पाकिस्तान लगातार भारत को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कर रहा है लेकिन सच ये है कि डिफेंस मेन्यूफैक्चरिंग और डिजाइन के सेक्टर वह अभी नौसिखिए वाली स्थिति में भी पहुंचा है।

जितने हेलिकॉप्टर, सब विदेशी

सवाल यह है कि अपनी वायुसेना पर गर्व करने वाला पाकिस्तान क्या आजतक एक हेलिकॉप्टर भी बना सका है? इसका जवाब 'ना' है। पाकिस्तान सेना के पास लगभग 400 हेलिकॉप्टरों का बेड़ा है, जिसमें Bell AH-1F Cobra, Mil Mi-17, Puma, Alouette-III, और हाल ही में Z-10ME (चीन से) जैसे हेलिकॉप्टर शामिल हैं। ये सभी विदेशी मूल के हैं, मुख्य रूप से अमेरिका, रूस, फ्रांस, और चीन से खरीद कर हासिल किए गए हैं।

क्यों केवल हेलिकॉप्टर पर चर्चा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें