Pakistan Tehreek-e-Labbaik Protest: पाकिस्तान सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के शुक्रवार (10 अक्टूबर) को होने वाले प्रदर्शन से पहले इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। राजधानी के एंट्री और एग्जिट रूट्स को सील कर दिया गया है। लाहौर शहर में इजरायल विरोधी प्रदर्शन के मुद्दे पर अधिकारियों और कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के सदस्यों के बीच हिंसक झड़पों में कई लोग घायल हो गए।