PM Modi Visit China: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार (30 अगस्त) को चीन रवाना हो गए। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों एवं घोषणाओं को अंतिम रूप दिया। दोनों देशों ने कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की घोषणा की। चीन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को जापान में मियागी प्रांत के सेंडाई स्थित सेमीकंडक्टर प्लाटं गए।
