फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले 48 घंटों में नए प्रधानमंत्री का नाम घोषित करेंगे। बुधवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय एलिसी पैलेस की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया कि मैक्रों ने पिछले 48 घंटों के दौरान किए गए कार्य के लिए निवर्तमान प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को धन्यवाद दिया तथा अपने इस निष्कर्ष को स्वीकार किया कि अधिकांश सांसद संसद को भंग करने का विरोध करते हैं तथा दिसंबर के अंत तक बजट पारित करने का मार्ग संभव है।