Get App

फ्रांस में छाया राजनीतिक तूफान, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले 48 घंटे में करेंगे नए पीएम का ऐलान

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले 48 घंटों में नए प्रधानमंत्री का नाम घोषित करेंगे। यह जानकारी बुधवार को एलिसी पैलेस की ओर से जारी बयान में दी गई। बयान में कहा गया कि मैक्रों ने निवर्तमान प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को पिछले 48 घंटों में किए गए काम के लिए धन्यवाद दिया।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:12 AM
फ्रांस में छाया राजनीतिक तूफान, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले 48 घंटे में करेंगे नए पीएम का ऐलान
फ्रांस में छाया राजनीतिक तूफान, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले 48 घंटे में करेंगे नए पीएम का ऐलान

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले 48 घंटों में नए प्रधानमंत्री का नाम घोषित करेंगे। बुधवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय एलिसी पैलेस की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया कि मैक्रों ने पिछले 48 घंटों के दौरान किए गए कार्य के लिए निवर्तमान प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को धन्यवाद दिया तथा अपने इस निष्कर्ष को स्वीकार किया कि अधिकांश सांसद संसद को भंग करने का विरोध करते हैं तथा दिसंबर के अंत तक बजट पारित करने का मार्ग संभव है।

लेकोर्नू का इस्तीफा और राजनीतिक गतिरोध

बता दें कि निवर्तमान फ्रांसीसी प्रधानमंत्री लेकोर्नू ने सोमवार को अपने मंत्रियों की घोषणा के 24 घंटे से भी कम समय बाद इस्तीफा दे दिया था, जिससे उत्पन्न राजनीतिक तूफान को शांत करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बुधवार को उनके इस्तीफे के कारण उत्पन्न गतिरोध को समाप्त करने के लिए उन्हें कड़ी समय सीमा का सामना करना पड़ा।

वहीं, लेकोर्नु का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रीय स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देते हुए उन्हें राजनीतिक दलों के साथ आगे की बातचीत के लिए 48 घंटे का समय दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें