Credit Cards

Gaza Peace Plan: बंधकों की रिहाई पर ट्रंप ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- हमास से हुई 'पॉजिटिव बातचीत', इसी हफ्ते पूरा होगा पहला चरण

Trump: ट्रंप की यह घोषणा उस वक्त आई है जब गाजा में शांति बहाली को लेकर राजनयिक प्रयास तेज हो गए है। रविवार को हमास ने इजरायल के साथ बंधक-कैदियों के आदान-प्रदान को जल्द शुरू करने का आह्वान किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के वार्ताकार युद्ध को खत्म करने के लिए मिस्र में महत्वपूर्ण बातचीत के लिए रवाना हुए थे

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 7:36 AM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने कहा कि इसका सबसे बड़ा मकसद मध्य पूर्व में लंबे समय से प्रतीक्षित शांति स्थापित करना है

Trump's Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में युद्ध खत्म करने और बंधकों की रिहाई को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। ट्रंप ने कहा कि हमास और दूसरे देशों के साथ 'पॉजिटिव बातचीत' हुई है, और उन्हें उम्मीद है कि पहले चरण में बंधकों की रिहाई हफ्ते होगी। ट्रंप के इस बयान से मध्य पूर्व में तनाव कम होने और जल्द ही शांति की बहाली को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। आइए आपको बताते हैं क्या कहा उन्होंने और क्या है पूरी प्लानिंग।

गाजा में जल्द ही होगी शांति बहाली: ट्रंप

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि इस सप्ताहांत हमास के साथ-साथ दुनिया भर के अरब और मुस्लिम देशों के साथ बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध खत्म करने को लेकर बहुत अच्छी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा मकसद मध्य पूर्व में लंबे समय से प्रतीक्षित शांति स्थापित करना है। ट्रंप ने पोस्ट किया कि, 'मुझे बताया गया है कि पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो जाना चाहिए, और मैं सभी से तेज गति से आगे बढ़ने के लिए कह रहा हूं।'


दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर जारी

ट्रंप की यह घोषणा उस वक्त आई है जब गाजा में शांति बहाली को लेकर राजनयिक प्रयास तेज हो गए है। रविवार को हमास ने इजरायल के साथ बंधक-कैदियों के आदान-प्रदान को जल्द शुरू करने का आह्वान किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के वार्ताकार युद्ध को खत्म करने के लिए मिस्र में महत्वपूर्ण बातचीत के लिए रवाना हुए थे। मिस्र के शर्म अल-शेख में हुई इस बातचीत को कई देशों के विदेश मंत्रियों ने एक 'वास्तविक अवसर' बताया। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी उम्मीद जताई थी कि बंधकों को कुछ ही दिनों में रिहा किया जा सकता है।

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने AFP को बताया कि उनका समूह 'युद्ध समाप्त करने और फील्ड की शर्तों के अनुसार तुरंत कैदियों का आदान-प्रदान प्रक्रिया शुरू करने' के लिए तैयार है।

अमेरिका ने इजरायल को दिए हमले रोकने का आदेश

मिस्र में बातचीत से ठीक पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजरायल से गाजा पर बमबारी रोकने का आग्रह किया था। रुबियो ने CBS को बताया, 'आप हमलों के बीच में बंधकों को रिहा नहीं कर सकते, इसलिए हमलों को रोकना होगा।' उनका कहना था कि इन सबके बीच युद्ध जारी नहीं रह सकता। हालांकि इसके बावजूद में इजरायल ने गाजा क्षेत्र में बमबारी की जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई।

कितने बंधकों की होगी रिहाई?

आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान इजरायल के करीब 251 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से 47 अभी भी गाजा में हैं। इजरायली सेना के मुताबिक, इन 47 में से 25 बंधक मारे जा चुके हैं। बंधकों की रिहाई के बदले में इजरायल को उम्रकैद की सजा पाए 250 फिलिस्तीनी कैदियों और युद्ध के दौरान गिरफ्तार किए गए गाजा पट्टी के 1,700 से अधिक बंदियों को रिहा करना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।