Get App

Gaza Peace Plan: बंधकों की रिहाई पर ट्रंप ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- हमास से हुई 'पॉजिटिव बातचीत', इसी हफ्ते पूरा होगा पहला चरण

Trump: ट्रंप की यह घोषणा उस वक्त आई है जब गाजा में शांति बहाली को लेकर राजनयिक प्रयास तेज हो गए है। रविवार को हमास ने इजरायल के साथ बंधक-कैदियों के आदान-प्रदान को जल्द शुरू करने का आह्वान किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के वार्ताकार युद्ध को खत्म करने के लिए मिस्र में महत्वपूर्ण बातचीत के लिए रवाना हुए थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 7:36 AM
Gaza Peace Plan: बंधकों की रिहाई पर ट्रंप ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- हमास से हुई 'पॉजिटिव बातचीत', इसी हफ्ते पूरा होगा पहला चरण
ट्रंप ने कहा कि इसका सबसे बड़ा मकसद मध्य पूर्व में लंबे समय से प्रतीक्षित शांति स्थापित करना है

Trump's Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में युद्ध खत्म करने और बंधकों की रिहाई को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। ट्रंप ने कहा कि हमास और दूसरे देशों के साथ 'पॉजिटिव बातचीत' हुई है, और उन्हें उम्मीद है कि पहले चरण में बंधकों की रिहाई हफ्ते होगी। ट्रंप के इस बयान से मध्य पूर्व में तनाव कम होने और जल्द ही शांति की बहाली को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। आइए आपको बताते हैं क्या कहा उन्होंने और क्या है पूरी प्लानिंग।

गाजा में जल्द ही होगी शांति बहाली: ट्रंप

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि इस सप्ताहांत हमास के साथ-साथ दुनिया भर के अरब और मुस्लिम देशों के साथ बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध खत्म करने को लेकर बहुत अच्छी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा मकसद मध्य पूर्व में लंबे समय से प्रतीक्षित शांति स्थापित करना है। ट्रंप ने पोस्ट किया कि, 'मुझे बताया गया है कि पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो जाना चाहिए, और मैं सभी से तेज गति से आगे बढ़ने के लिए कह रहा हूं।'

दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें