Trump's Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में युद्ध खत्म करने और बंधकों की रिहाई को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। ट्रंप ने कहा कि हमास और दूसरे देशों के साथ 'पॉजिटिव बातचीत' हुई है, और उन्हें उम्मीद है कि पहले चरण में बंधकों की रिहाई हफ्ते होगी। ट्रंप के इस बयान से मध्य पूर्व में तनाव कम होने और जल्द ही शांति की बहाली को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। आइए आपको बताते हैं क्या कहा उन्होंने और क्या है पूरी प्लानिंग।