Ukraine-Russia War Latest News: रूस की तरफ से यूक्रेन में बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला करने एवं 13 लोगों की हत्या करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (25 मई) को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की तीखी आलोचना की। ट्रंप ने कहा कि वे "पूरी तरह पागल" हो गए हैं। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा कि रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। लेकिन उनके साथ कुछ हुआ है। वे बिल्कुल पागल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं।