कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को नया पोप चुन लिया गया है। 8 मई को उन्हें कैथोलिक चर्च का धर्मगुरु चुना गया। उन्हें लियो 14 नाम दिया गया है। कैथोलिक चर्च का धर्मगुरु बनने वाले वह पहले अमेरिकी हैं। शिकागो में जन्मे प्रीवोस्ट को व्यापक वैश्विक अनुभव है। उन्होंने बतौर मिशनरी अपने करियर का ज्यादा समय दक्षिण अमेरिका में बिताया। उन्हें पोप फ्रांसिस की जगह कैथोलिक चर्च का धर्मगुरु चुना गया है।