रूस के सुदूर इलाके पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार तड़के 8.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, जो अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था। इससे प्रशांत महासागर में चार मीटर (12 फीट) तक की सुनामी की लहरें उठी। कामचटका इलाके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें भूकंप के दौरान इमारतें हिलती हुई दिखाई दे रही हैं। रूस के सरकारी इंटरनेशनल न्यूज नेटवर्क, RT ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि यह कामचटका के एक कैंसर अस्पताल का वीडियो है।