चीन ने 10 सप्ताह से अधिक समय से अमेरिका से लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) खरीदना बंद कर दिया है। चीनी सरकार की ओर से अमेरिकी गैस पर 49% टैरिफ ने खरीद को वित्तीय रूप से अव्यवहारिक बना दिया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिपिंग डेटा से यह बात पता चली है। यह शटडाउन अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड को लेकर बढ़ी टेंशन का एक गंभीर विस्तार है। रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी कार्गो 6 फरवरी का था, जब टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी से भेजे गए 69,000 टन के टैंकर ने चीन के फ़ुजियान प्रांत में एंट्री की थी।