Tariff War: ट्रेड डील की डेडलाइन बीतने से कुछ दिन पहले आखिरकार अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) के बीच शुरुआती कारोबारी डील हो ही गई। अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच इस समझौते पर बात बनी है कि यूरोपीय यूनियन के अधिकतर निर्यात पर 15% का टैरिफ लगाया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्कॉटलैंड में ईयू की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) के साथ हुई बैठक के बाद समझौते का ऐलान किया है। समझौते के तहत कुछ चीजों पर टैरिफ पूरी तरह खत्म कर दिया गया है तो कुछ पर 50% टैरिफ बना रहेगा। हालांकि यूरोपीय यूनियन से अमेरिका को निर्यात होने वाली अधिकतर चीजों पर 15% का ही बेस टैरिफ लगेगा।