Get App

Tesla पर हमला करने वालों को होगी 20 साल की जेल, आतंकी आरोपों का करना पड़ेगा सामना

Tesla attackers: अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने कहा है कि टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी को निशाना बनाकर की गई तोड़फोड़ के आरोपियों को 20 साल तक की जेल हो सकती है। बॉन्डी ने कहा कि टेस्ला कारों, डीलरशिप और चार्जिंग स्टेशनों को नुकसान पहुंचाना घरेलू आतंकवाद था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 9:49 AM
Tesla पर हमला करने वालों को होगी 20 साल की जेल, आतंकी आरोपों का करना पड़ेगा सामना
Tesla attackers: हाल की अमेरिकी में टेस्ला वाहनों में तोड़-फोड़ की गई थी

Tesla attackers: अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क की टेस्ला कारों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को 20 साल तक की जेल हो सकती है। साथ ही उन्हें आतंकवादी आरोपों का भी सामना करना पड़ेगा। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने कहा है कि टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी को निशाना बनाकर की गई तोड़फोड़ के आरोपियों को 20 साल तक की जेल हो सकती है। बॉन्डी ने कहा कि टेस्ला कारों, डीलरशिप और चार्जिंग स्टेशनों को नुकसान पहुंचाना घरेलू आतंकवाद था।

अभियोजकों ने पहले ही तीनों संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी और आरोपों की घोषणा कर दी है। ट्रंप प्रशासन पर मस्क के प्रभाव के विरोध में देश भर में टेस्ला डीलरशिप को निशाना बनाया गया है। इस दौरान तोड़फोड़ और आगजनी भी हुए हैं।

पाम बॉन्डी ने सोमवार को कहा कि वह टेस्ला डीलरशिप पर बमबारी करने के आरोपी कोलोराडो के व्यक्ति के खिलाफ 20 साल की जेल की सजा की मांग करना चाहती हैं। 24 वर्षीय आरोपी को इस महीने की शुरुआत में फोर्ट कॉलिन्स में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि उसने 7 मार्च को पास के लवलैंड में एक डीलरशिप के बाहर दो वाहनों के बीच आग लगाने वाला उपकरण फेंका था।

यह हाल की उन घटनाओं में से एक थी जिसमें टेस्ला वाहनों में तोड़-फोड़ की गई। बॉन्डी ने इन हमलों को "घरेलू आतंकवाद" करार दिया है। बॉन्डी ने सोमवार को मस्क के सोशल नेटवर्क X पर फ्रेडरिक के खिलाफ आरोपों की घोषणा करते हुए कहा, "मैंने यह स्पष्ट कर दिया है। यदि आप टेस्ला संपत्तियों के खिलाफ घरेलू आतंकवाद की लहर में भाग लेते हैं, तो हम आपको ढूंढ लेंगे, गिरफ्तार कर लेंगे और सलाखों के पीछे डाल देंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें