Get App

Tariff War: चीन पर 125% नहीं बल्कि 145% हो गया है अमेरिकी टैरिफ का आंकड़ा

Trade War: अमेरिका में आने वाले चीनी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने के ट्रंप के नए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर ने चीन से आयातित कम वैल्यू वाले पैकेजों पर एक अलग अमेरिकी टैरिफ भी बढ़ाया है। ऐसा 8 दिनों में तीसरी बार हुआ है। नए आदेश के अनुसार, 2 मई से चीन से अमेरिका आने वाले ऐसे पैकेज, जिनकी कीमत 800 डॉलर या उससे कम है, उन पर 120% टैरिफ रेट लागू होगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 12:06 AM
Tariff War: चीन पर 125% नहीं बल्कि 145% हो गया है अमेरिकी टैरिफ का आंकड़ा
9 अप्रैल को ट्रंप ने घोषणा की कि वह चीन के अलावा अन्य देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ की रेट को 90 दिन के लिए 10 प्रतिशत कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन के सामान पर लगाए गए नए टैरिफ का आंकड़ा 125 प्रतिशत नहीं बल्कि 145 प्रतिशत हो गया है। यह बात व्हाइट हाउस ने क्लियर की है। CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि नई बढ़ोतरी के बाद चीन पर अब अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ की कुल रेट 145% होगी। इसमें फेंटेनाइल की तस्करी में चीन के कथित रोल को लेकर लगाए गए 20% टैरिफ भी शामिल हैं। इसके अलावा चीनी सामानों पर लागू किए गए नए 125% टैरिफ भी हैं।

फेंटेनाइल एक शक्तिशाली सिंथेटिक ओपिओइड ड्रग है, जिसका इस्तेमाल दर्द निवारक और एनेस्थेटिक के रूप में करने की इजाजत है। यह दर्द निवारक के रूप में मॉर्फिन से लगभग 100 गुना और हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली है। इसकी ज्यादा डोज ड्रग एडिक्ट बना देती है। ट्रंप का कहना है कि फेंटेनाइल ड्रग्स का एक बहुत बड़ा प्रतिशत चीन में बनता और वहां से सप्लाई होता है।

9 अप्रैल को ट्रंप ने घोषणा की कि वह चीन के अलावा अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में तुरंत प्रभाव से 90 दिन के लिए राहत दे रहे हैं। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा। हालांकि कनाडा और मैक्सिको पर अतिरिक्त 10% टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। वहीं चीनी सामान के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने तुरंत प्रभाव से नए अमेरिकी टैरिफ को बढ़ा कर 125 प्रतिशत कर दिया।

चीन पर अभी तक कैसे बढ़े टैरिफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें