Trump tariffs अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 जुलाई को ऐलान किया कि उन्होंने इंडोनेशिया के साथ एक टैरिफ समझौता किया है। इसके तहत इंडोनेशिया से अमेरिका में आने वाले उत्पादों पर अब 19% शुल्क लगेगा, जबकि अमेरिकी निर्यात पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “वे 19 प्रतिशत टैक्स देंगे और हम कुछ भी नहीं देंगे। हमें इंडोनेशिया तक पूरी पहुंच मिल रही है।”