Get App

Trump tariffs: अमेरिकी निर्यात पर जीरो, इंडोनेशिया से आयात 19% पर टैरिफ; ट्रंप ने एक और देश के साथ की डील

Trump tariffs:अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच ट्रंप ने टैरिफ डील की घोषणा की है, जिसमें अमेरिकी निर्यात पर टैक्स नहीं लगेगा, जबकि इंडोनेशियाई सामान पर 19% शुल्क तय हुआ है। यह समझौता टैरिफ वॉर के बीच चौथी बड़ी डील है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 11:48 PM
Trump tariffs: अमेरिकी निर्यात पर जीरो, इंडोनेशिया से आयात 19% पर टैरिफ; ट्रंप ने एक और देश के साथ की डील
इंडोनेशिया ऐसा पहला देश बना है, जिसने ट्रंप के टैरिफ खत के बाद डील पर सहमति जताई है।

Trump tariffs अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 जुलाई को ऐलान किया कि उन्होंने इंडोनेशिया के साथ एक टैरिफ समझौता किया है। इसके तहत इंडोनेशिया से अमेरिका में आने वाले उत्पादों पर अब 19% शुल्क लगेगा, जबकि अमेरिकी निर्यात पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “वे 19 प्रतिशत टैक्स देंगे और हम कुछ भी नहीं देंगे। हमें इंडोनेशिया तक पूरी पहुंच मिल रही है।”

यह घोषणा ऐसे समय आई है जब ट्रंप ने हाल ही में कई व्यापारिक साझेदारों को टैरिफ से जुड़ी चिट्ठियां भेजकर 1 अगस्त तक ड्यूटी बढ़ाने की चेतावनी दी थी। इन पत्रों का मकसद समझौतों पर दबाव बढ़ाना था। इन देशों में इंडोनेशिया भी शामिल था, जिसे अप्रैल में 32% टैरिफ की चेतावनी दी गई थी।

इंडोनेशिया बना पहला देश

इंडोनेशिया ऐसा पहला देश बना है, जिसने ट्रंप के टैरिफ खत के बाद डील पर सहमति जताई है। समझौते में सिर्फ टैक्स कटौती ही नहीं, बल्कि अन्य वाणिज्यिक शर्तें और गैर-टैरिफ प्रतिबंधों से जुड़ी बातें भी शामिल होंगी। इंडोनेशिया की कोऑर्डिनेटिंग मिनिस्ट्री फॉर इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी सुसिविजोनो ने बताया कि दोनों देश एक संयुक्त बयान तैयार कर रहे हैं, जिसमें इन बिंदुओं की जानकारी दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें