Get App

Tsunami Russia Earthquake News: रूस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप, फिर सुनामी ने दी दस्तक और उठने लगी 13 फीट ऊंची समुद्री लहरें

Tsunami Russia Earthquake News: यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप उथला था और उसकी गहराई 19.3 किलोमीटर थी। इसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 125 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 10:20 AM
Tsunami Russia Earthquake News: रूस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप, फिर सुनामी ने दी दस्तक और उठने लगी 13 फीट ऊंची समुद्री लहरें
कामचटका के कुछ हिस्सों में 10-13 फीट की सुनामी दर्ज की गई

Tsunami Hits Russia-Japan: बुधवार सुबह रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप और जापान के तट पर 8.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया। यह भूकंप 1952 के बाद आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है, जिसकि वजह से 4 मीटर (13 फीट) तक की ऊंची सुनामी लहरें उठी। इतने भयानक लहरों से लोगों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाए गए और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

19.3 किलोमीटर गहराई में था भूकंप का केंद्र 

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप उथला था और उसकी गहराई 19.3 किलोमीटर थी। इसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 125 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की अवाचा खाड़ी के तट पर स्थित 165,000 की आबादी वाला एक शहर है। USGS ने पहले इसकी तीव्रता 8.0 बताई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 8.8 कर दिया गया।

रूस और जापान में भूकंप के बाद दिखा सुनामी का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें