Tsunami Hits Russia-Japan: बुधवार सुबह रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप और जापान के तट पर 8.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया। यह भूकंप 1952 के बाद आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है, जिसकि वजह से 4 मीटर (13 फीट) तक की ऊंची सुनामी लहरें उठी। इतने भयानक लहरों से लोगों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाए गए और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।