Washington DC: अमेरिका के मिनसोटा राज्य में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दो डेमोक्रेटिक सांसदों सीनेटर जॉन हॉफमैन और हाउस रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन को उनके घरों के अंदर घुसकर गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि हमलावर ने एक पुलिस अधिकारी का भेष बना रखा था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीनेटर जॉन हॉफमैन और प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन, साथ ही उनके साथी को चैम्पलिन और ब्रुकलिन में रात भर हुई गोलीबारी में गोली मारी गई। उनकी हालत अभी भी स्पष्ट नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी यवेटे को कई गोलियां लगने की बात कही गई है।
