अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने संकेत दिए हैं कि आने वाले महीनों में पॉलिसी एडजस्टमेंट्स हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसे लेकर भी सतर्क किया है कि महंगाई बढ़ने का खतरा अभी भी बना हुआ है। अपने आठवें और फेडरल रिजर्व के प्रमुख के तौर पर अपने आखिरी भाषण में जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी टैरिफ और सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी से होने वाले खतरों को उजागर किया जिसने महंगाई और लेबर फोर्स ग्रोथ की सुस्ती का खतरा बढ़ाया है। यहां महंगाई, ब्याज दरों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर जेरोम पॉवेल के भाषण से पांच अहम बातों के बारे में बताया जा रहा है।