Get App

Jerome Powell के भाषण की पांच अहम बातें, खींच दी अमेरिकी इकॉनमी की पूरी तस्वीर

अपने आठवें और फेडरल रिजर्व के प्रमुख के तौर पर अपने आखिरी भाषण में जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी टैरिफ और सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी से होने वाले खतरों को उजागर किया जिसने महंगाई और लेबर फोर्स ग्रोथ की सुस्ती का खतरा बढ़ाया है। यहां महंगाई, ब्याज दरों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर जेरोम पॉवेल के भाषण से पांच अहम बातों के बारे में बताया जा रहा है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 9:00 AM
Jerome Powell के भाषण की पांच अहम बातें, खींच दी अमेरिकी इकॉनमी की पूरी तस्वीर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने संकेत दिए हैं कि आने वाले महीनों में पॉलिसी एडजस्टमेंट्स हो सकते हैं।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने संकेत दिए हैं कि आने वाले महीनों में पॉलिसी एडजस्टमेंट्स हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसे लेकर भी सतर्क किया है कि महंगाई बढ़ने का खतरा अभी भी बना हुआ है। अपने आठवें और फेडरल रिजर्व के प्रमुख के तौर पर अपने आखिरी भाषण में जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी टैरिफ और सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी से होने वाले खतरों को उजागर किया जिसने महंगाई और लेबर फोर्स ग्रोथ की सुस्ती का खतरा बढ़ाया है। यहां महंगाई, ब्याज दरों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर जेरोम पॉवेल के भाषण से पांच अहम बातों के बारे में बताया जा रहा है।

टैरिफ और इमिग्रेशन पॉलिसी अमेरिकी इकॉनमी के लिए नई चुनौती

जेरोम पॉवेल का कहना है कि हाई टैरिफ और सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी अमेरिकी अर्थव्यस्था के लिए नई चुनौतियां बन गई हैं। उनका कहना है कि अमेरिका के कारोबारी साझेदारों पर हाई टैरिफ नया ट्रेडिंग सिस्टम बना रहा है तो सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी लेबर फोर्स ग्रोथ को सुस्त कर रही है। हालांकि उनका कहना है कि टैक्स, खर्च और नियामकीय नीतियों में बदलावों का लॉन्ग टर्म में क्या असर होगा, इसे लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते हैं।

धीरे-धीरे बढ़ रही महंगाई, दिखने लगा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें