US Fed Policy Rate Unchanged: जेरोम पॉवेल की अगुवाई में अमेरिकी फेड ने एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 4.25% से 4.50% पर स्थिर रखा है यानी कि लोन की किश्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी फेड ने दिसंबर 2024 में ब्याज दरों में 25 बीपीएस यानी 0.25% की कटौती की थी। बुधवार को अमेरिकी फेड रेट पॉलिसी का ऐलान करने वाला था और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें कटौती का आग्रह किया था लेकिन जेरोम पॉवेल ने इसे नहीं माना और इसे यथावत बनाए रखा। मार्केट को पहले से ही उम्मीद थी कि जब तक महंगाई दर यानी इनफ्लेशन में ठोस गिरावट के संकेत नहीं मिलते, तब तक फेड अपनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं करेगा।