Get App

ट्रंप का बड़ा ऐलान, 'अमेरिका फर्स्ट' वाले सर्जियो गोर को बनाया भारत में राजदूत

Trump Policy: 'अमेरिकी फर्स्ट' के लिए समर्पित लोगों से ट्रंप सरकार के हर विभाग और एजेंसियों में 95% तक भर्तियां करने वाले सर्जियो गोर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत में अमेरिका का राजदूत बनाया है। साथ ही उन्हें दक्षिण और सेंट्रल एशिया का काम भी सौंपा है। जानिए उनके बारे में और अभी वह अमेरिका में क्या संभाल रहे हैं?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 7:42 AM
ट्रंप का बड़ा ऐलान, 'अमेरिका फर्स्ट' वाले सर्जियो गोर को बनाया भारत में राजदूत
Trump Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि भारत के लिए उन्होंने सर्जियो गोर (Sergio Gor) को एंबेसडर के तौर पर प्रमोट किया है।

Trump Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि भारत के लिए उन्होंने सर्जियो गोर (Sergio Gor) को एंबेसडर के तौर पर प्रमोट किया है। इसके अलावा सर्जियो दक्षिण और केंद्रीय एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में भी अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रंप ने यह ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर किया। सर्जियो गोर अभी प्रेसिडेंशियस पर्सनल (Presidential Personnel) के डायरेक्टर हैं। ट्रंप के मुताबिक सर्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में सरकार के सभी विभागों और एजेंसियों में करीब 4 हजार ऐसे लोगों की भर्ती की है जो अमेरिका फर्स्ट को लेकर समर्पित (America First Patriots) हैं और ये 95% से अधिक भर चुके हैं। ट्रंप का कहना है कि सर्जियो फिलहाल अभी व्हाइट हाउस में अपने पद पर बने रहेंगे, जब तक उनके नए पद पर नियुक्ति की पुष्टि नहीं हो जाती है।

लंबे समय से Donald Trump और Sergio Gor हैं साथ

सर्जियो गोर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा है कि सर्जियो महान मित्र हैं जो कई वर्षों से उनके साथ हैं। ट्रंप का कहना है कि सर्जियो ने उनके ऐतिहासिक राष्ट्रपति कैंपेन पर काम किया, उनकी बेस्ट सेलिंग किताबों को पब्लिश कराया और उनके लिए सबसे बड़े PAC (पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) में शुमार पीएसी चलाया जिससे उनके मुहिम को सपोर्ट मिला। प्रेसिडेंशियल पर्सनल के डायरेक्टर के रूप में सर्जियो की भूमिका को लेकर ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी लोगों ने उन्हें जो शानदार बहुमत दिया है, उसके हिसाब से काम करने में सर्जियो ने बहुत काम किया है। अब आगे की बात करें तो ट्रंप का कहना है कि सर्जियो ऐसे शख्स हैं जिन पर वह पूरा भरोसा कर सकते हैं और उनके एजेंडे को आगे बढ़ा सकते हैं और मदद कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि मेक अमेरिका ग्रेट अगेन यानी अमेरिका को एक बार फिर महान बनाना होगा। अपने पोस्ट के आखिरी में ट्रंप ने सर्जियो को बधाई देते हुए लिखा कि सर्जियो शानदार एंबेसडर यानी राजदूत साबित होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें