Trump Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि भारत के लिए उन्होंने सर्जियो गोर (Sergio Gor) को एंबेसडर के तौर पर प्रमोट किया है। इसके अलावा सर्जियो दक्षिण और केंद्रीय एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में भी अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रंप ने यह ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर किया। सर्जियो गोर अभी प्रेसिडेंशियस पर्सनल (Presidential Personnel) के डायरेक्टर हैं। ट्रंप के मुताबिक सर्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में सरकार के सभी विभागों और एजेंसियों में करीब 4 हजार ऐसे लोगों की भर्ती की है जो अमेरिका फर्स्ट को लेकर समर्पित (America First Patriots) हैं और ये 95% से अधिक भर चुके हैं। ट्रंप का कहना है कि सर्जियो फिलहाल अभी व्हाइट हाउस में अपने पद पर बने रहेंगे, जब तक उनके नए पद पर नियुक्ति की पुष्टि नहीं हो जाती है।