North Carolina plane crash: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य के स्टेट्सविल शहर के एक क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर एक छोटा जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पूर्व नैस्कर ड्राइवर ग्रेग बिफल और उनके परिवार के सदस्यों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में NASCAR (नेशनल एसोसिएशन फॉर स्टॉक कार ऑटो रेसिंग) के पूर्व स्टार चालक ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। कुछ चश्मदीदों ने स्थानीय US रिपोर्ट में बताया कि बिजनेस जेट लैंडिंग की कोशिश के दौरान जमीन से टकराने पर आग के गोले में बदल गया।
