Get App

हमास का टॉप कमांडर मुहम्मद सिनवार हुआ ढ़ेर, इजरायली PM नेतन्याहू का बड़ा दावा

Israel News: पिछले जुलाई में हमास के टॉप सैन्य कमांडर मुहम्मद दीफ की हत्या के बाद मुहम्मद सिनवार ने आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा की कमान संभाली थी। सिनवार के बड़े भाई याह्या को IDF सैनिकों द्वारा मारे जाने के बाद, वह गाजा पट्टी में आतंकवादी समूह का शीर्ष नेता बन गया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 28, 2025 पर 8:21 PM
हमास का टॉप कमांडर मुहम्मद सिनवार हुआ ढ़ेर, इजरायली PM नेतन्याहू का बड़ा दावा
याह्या सिनवार की मौत के बाद मुहम्मद सिनवार गाजा में हमास का शीर्ष कमांडर बना था

Israel-Philistines Conflict: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि हमास के एक शीर्ष कमांडर मुहम्मद सिनवार को ढ़ेर कर दिया गया है। बता दें कि मुहम्मद सिनवार, हमास के पूर्व शीर्ष कमांडर याह्या सिनवार का छोटा भाई था। याह्या सिनवार की मौत के बाद मुहम्मद सिनवार गाजा में हमास का शीर्ष कमांडर बना था। यह हमास के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

बता दें कि याह्या सिनवार को पिछले अक्टूबर में दक्षिणी गाजा में इजरायली सेना द्वारा मार गिराया गया था। अपने भाई की मौत के बाद, मुहम्मद सिनवार को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के शीर्ष रैंक में पदोन्नत किया गया था।

इजरायली रक्षा मंत्री ने पहले ही की थी पुष्टि

इस महीने की शुरुआत में इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने दावा किया था कि मुहम्मद सिनवार गाजा पर हुए एक हवाई हमले में 'संभवतः मारा गया'। काट्ज ने सांसदों के साथ एक बंद कमरे की बैठक के दौरान कहा था कि, 'सभी सबूतों के आधार पर इस बात की पुष्टि हो रही है की मोहम्मद सिनवार खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के परिसर में किए गए हमले में मारा गया।'

IDF ने यूरोपीय अस्पताल के अंडरग्राउंड ढांचे को बनाया था निशाना

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों(IDF) ने खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे के अंडर ग्राउंड ढांचे को निशाना बनाया था। IDF ने कहा था कि हमास अस्पताल के नीचे बने इस एरिया का इस्तेमाल कर रहा था। सऊदी चैनल अल-हदथ के अनुसार, सिनवार का शव हाल ही में उसके 10 सहयोगियों के अवशेषों के साथ बरामद किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात के सबूत थे कि हमास की सैन्य शाखा में राफा ब्रिगेड के कमांडर, मोहम्मद शबाना भी इस हमले में मारे गए थे।

पिछले जुलाई में हमास के टॉप सैन्य कमांडर मुहम्मद दीफ की हत्या के बाद मुहम्मद सिनवार ने आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा की कमान संभाली थी। सिनवार के बड़े भाई याह्या को IDF सैनिकों द्वारा मारे जाने के बाद, वह गाजा पट्टी में आतंकवादी समूह का शीर्ष नेता बन गया था। बता दें कि याह्या सिनवार ही 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले का मास्टरमाइंड था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें